वारणसी कैंट से भाजपा के सौरभ श्रीवास्तव करीब 13 हजार, वाराणसी उत्तर से रवींद्र जायसवाल 20 हजार, वाराणसी दक्षिण से डा. नीलकंठ तिवारी आठ हजार और सेवापुरी से अपना दल के नीलरत्न सिंह पटेल आठ हजार से आगे चल रहे हैं। इसके अलावा रोहनिया से सुरेंद्र नारायण सिंह, आठ हजार, पिंडरा से अवधेश सिंह 14 हजार और मुगल सराय से साधना सिंह चार हजार वोटों से आगे हैं।
वाराणसी की सभी सीटों पर मोदी का जलवा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और आसपास के विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा जोरदार बढ़त की ओर अग्रसर है। वाराणसी में पांच विधानसभा सीटें हैं इनमें चार पर भाजपा और एक पर सहयोगी अपना दल के उम्मीदवार चुनाव लड़ रह हैं। इन सभी पर ये अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे चल रहे हैं।
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप
गूगल प्ले स्टोर या
एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement