मेघालय में चले सियासी उठापटक के बाद नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नेता कोनराड संगमा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में अमित शाह और राजनाथ सिंह प्रमुख रूप से शामिल हुए।
NPP's Conrad Sangma takes oath as Meghalaya CM in Shillong. pic.twitter.com/bDZB4KnLM7
— ANI (@ANI) March 6, 2018
कोनराड समेत अन्य मंत्रियों को राज्यपाल गंगा प्रसाद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि मेघालय की इस गठबंधन सरकार में भाजपा, एनपीपी, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी), हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीपी) शामिल हैं।
सीएम पद की शपथ लेने के बाद कोनराड ने कहा, “हम हमारे सुशासन के एजेंडे पर साफ हैं, कई क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए इसे देखा जाना चाहिए। असली चुनौती और काम आज शुरू होता है हम अपने राज्य को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे।”
We clear on our agenda of good governance, many sectors need to be looked into. Real challenge and work starts today. We will work to take our state forward: Meghalaya CM Conrad Sangma pic.twitter.com/rMX49KJA6j
— ANI (@ANI) March 6, 2018
समारोह में शामिल हुए केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कोनराड को बधाई देते हुए कहा कि यह एक धारणा थी कि पूर्वोत्तर में केवल कांग्रेस पार्टी ही जीवित रह सकती है, लेकिन अब भाजपा ने जीत हासिल कर ली है, इस धारणा को बदल जाएगा।
I congratulate Conrad Sangma. There was a perception that only Congress party can survive in the north-east but now that BJP has gained victory here that perception will change: Union Minister Rajnath Singh in Shillong pic.twitter.com/jlecHyAquu
— ANI (@ANI) March 6, 2018
बता दें कि मेघालय में सरकार बनाने को लेकर हाई वोल्टेज सियासी ड्रामा देखने को मिला। 21 सीटें जीतने वाली कांग्रेस सरकार बनाने में नाकाम रही। जबकि 2 सीटों के साथ भाजपा सरकार में शामिल है।
कौन है कोनराड?
27 जनवरी, 1978 को जन्मे कोनराड संगमा मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री (1988-91) और लोकसभा स्पीकर (1996-98) रहे पीए संगमा के बेटे हैं। कोनराड सेल्सेसा से विधायक और नेता विपक्ष रह चुके हैं। उनकी बहन आगाथा संगमा कांग्रेस के यूपीए गठबंधन में कैबिनेट मंत्री रह चुकीं हैं। वहीं कोनराड के भाई जेम्स संगमा भी पिछली सरकार में नेता विपक्ष रहे हैं।