Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी-शाह-नड्डा ने जम्मू-कश्मीर के आखिरी चरण के चुनाव में लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान कर...
प्रधानमंत्री मोदी-शाह-नड्डा ने जम्मू-कश्मीर के आखिरी चरण के चुनाव में लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने का आह्वान किया। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से ऐसी दूरदर्शी सरकार बनाने का मंगलवार को आह्वान किया जो केंद्रशासित प्रदेश की सुरक्षा, शांति व स्थिरता के लिए मजबूत निर्णय भी ले सके। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में हो रहे आखिरी चरण के मतदान के मद्देनजर लोगों से इस केंद्रशासित प्रदेश को सुरक्षित, सुशासन युक्त व प्रगतिशील बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीसरे और अंतिम चरण के लिए जारी मतदान के मद्देनजर उन्होंने विश्वास जताया कि पहली बार वोट देने जा रहे युवाओं के अलावा महिलाओं की भी मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी।आखिरी चरण में 40 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस दौर में 415 उम्मीदवार मैदान में हैं।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी।’’

वहीं, शाह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर को एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो दूरदर्शी भी हो और यहां की सुरक्षा, शांति व स्थिरता के लिए मजबूत निर्णय भी ले सके।" उन्होंने कहा, "आज यहां अंतिम चरण में मतदान करने वाली जनता अपनी वोट की शक्ति से एक ऐसी सरकार बनाएं जो जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद, अलगाववाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार से दूर रखे और हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हो। जम्मू-कश्मीर में पर्यटन, शिक्षा, रोजगार व चहुंमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक मतदान करें।"  

 

नड्डा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए वोट कर रहे समस्त मतदाताओं, विशेषकर युवा साथियों से अत्यधिक संख्या में मतदान कर सुरक्षित, सुशासन युक्त एवं प्रगतिशील जम्मू-कश्मीर के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील करता हूं।’’ 

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिपक्व और समावेशी हो रहा लोकतंत्र यहां जन-जन के बेहतर भाग्य एवं भविष्य का निर्माण करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार, परिवारवाद और अराजकता से मुक्त जम्मू-कश्मीर का निर्माण सभी की सक्रिय सहभागिता से साकार होगा।’’

इस चरण में 5060 मतदान केंद्रों पर 39 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे। इससे पहले 18 और 25 सितंबर को पहले और दूसरे चरण का मतदान हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad