उत्तर प्रदेश में दस सीटों के लिए राज्यसभा के लिए मतदान जारी है। प्रदेश में जारी मतदान के बीच एसपी प्रमुख अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है। विधायक मनोज पांडे ने सपा के 'चीफ व्हीप' पद से इस्तीफा दे दिया है।
पांडेय ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लिखे पत्र में कहा, “आपने मुझे उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी का मुख्य सचेतक नियुक्त किया है। मैं मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे रहा हूं, कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।”
Samajwadi Party MLA and leader Manoj Kumar Pandey resigns from the post of Samajwadi Party Chief Whip. pic.twitter.com/ib0hp9ewnf
— ANI (@ANI) February 27, 2024
मनोज पांडे रायबरेली की ऊंचाहार विधासभा सीट से विधायक हैं। साथ ही सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। बता दें राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग की संभावना जताई जा रही है।