आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली के मतदाताओं से अपील की कि वे राष्ट्रीय राजधानी के भविष्य को आकार देने में अपने वोट के महत्व को पहचानें।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए संदेश में केजरीवाल ने कहा, ‘‘आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं है, यह आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। यह हर परिवार को अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और सम्मानजनक जीवन प्रदान करने का अवसर है।’’
अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा, "आज हमें झूठ, नफ़रत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है। खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें। गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी।"
अरविंद केजरीवाल के सामने प्रवेश वर्मा और संदीप दीक्षित
बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में हैं। उन्हें दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे चुनौती दे रहे हैं। बीजेपी ने प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को तो कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को चुनावी मैदान में उतारा है। आज सभी की किस्मत का फैसला मतदान पेटी में बंद हो जाएगा। 8 फरवरी को मतगणना के बाद चुनावी नतीजों की घोषणा होगी।