Advertisement

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को नौ उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है।...
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को नौ उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इससे कुछ देर पहले 17 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट सूची जारी की गई थी।

भाजपा ने शुक्रवार को 177 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। पहली लिस्ट में मौजूदा 27 विधायकों और दो मंत्रियों के टिकट काटे गए थे। इस लिस्ट के बाद कुल 202 नामों की घोषणा की जा चुकी है।

इस बार दो सासंद भी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरेंगे। मध्य प्रेदश के खजुराहों से सांसद नागेंद्र सिंह नागोद से और आगर से सांसद मनोहर ऊटवार चुनाव लड़ेंगे। दूसरी लिस्ट पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे और मुरैना से सांसद अनूप मिश्रा को भितारवर से टिकट दिया है। इसके अलावा झबेरा से धर्मेंद्र लोधी, जबलपुर उत्तर से शरद जैन, मुल्ताई से राजा पंवार, जबलपुर से शरद जैन और उज्जैन दक्षिण से मोहन यादव तथा अनूपपुर से रामलाल रौतेला को उम्मीदवार बनाया है।

मध्यप्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं। इनमें 35 सीट अनुसूचित जाति और 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। कुल पांच करोड़ तीन लाख 34 हजार दो सौ साठ मतदाता हैं जो अलग अलग दलों के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

जानिए, किसे कहां से मिला टिकट, यहां देखें लिस्ट

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad