Advertisement

AAP नेता-अफसर मारपीट मामले को लेकर LG से मिले कांग्रेस नेता, कहा- दिल्ली सरकार मांगे माफी

दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव के साथ कथित हाथापाई पर सियासत गर्म है। भाजपा के बाद अब कांग्रेस भी केजरीवाल...
AAP नेता-अफसर मारपीट मामले को लेकर LG से मिले कांग्रेस नेता, कहा- दिल्ली सरकार मांगे माफी

दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव के साथ कथित हाथापाई पर सियासत गर्म है। भाजपा के बाद अब कांग्रेस भी केजरीवाल सरकार पर हमलावर हो गई है।

इस सिलसिले में शीला दीक्षित और अजय माकन समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दिल्ली सरकार को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

इससे पहले गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव के साथ कथित हाथापाई पर उपराज्यपाल अनिल बैजल से रिपोर्ट मांगी।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मंत्रालय ने उपराज्यपाल से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर वरिष्ठ अधिकारी अंशु प्रकाश के साथ कथित हाथापाई के संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री दिल्ली सरकार के आईएएस अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात भी करेंगे।

उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय घटनाक्रम से अवगत है और स्थिति पर करीबी नजर रख रहा है।

एक आईएएस अधिकारी ने आज आरोप लगाया कि आप के कुछ विधायकों ने केजरीवाल के निवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हाथापाई की।

अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने के अनुरोध के साथ कहा, ‘‘ कल रात बैठक में तीखी बहस हुयी। बहस के दौरान आप के दो-तीन विधायकों ने उनके साथ हाथापाई की... मुख्य सचिव का चश्मा भी टूट गया।’’

मुख्यमंत्री कार्यालय ने आरोप को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad