Advertisement

दिल्ली चुनाव के लिए AAP की दूसरी लिस्ट जारी, मनीष सिसोदिया की सीट बदली

दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची आज जारी कर दी। दिल्ली में...
दिल्ली चुनाव के लिए AAP की दूसरी लिस्ट जारी, मनीष सिसोदिया की सीट बदली

दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची आज जारी कर दी। दिल्ली में विधानसभा के चुनाव फरवरी में कराए जा सकते हैं, इससे पहले अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली 'आप' ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कवायद के तहत प्रत्याशियों की एक और सूची आ गई है,जिसमें 20 कैंडिडेट उतारे गए हैं।

'आप' की इस लिस्ट में मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है। उन्हें पटपड़गंज की जगह जंगपुरा सीट से टिकट दिया गया है। इसके अलावा राखी बिड़लान की भी सीट बदल दी गई है। वहीं हाल ही में 'आप' में शामिल हुए शिक्षक अवध ओझा को पटपड़गंज सीट से टिकट दिया गया है।

दूसरी लिस्ट में हाल ही में आप में शामिल हुए कई चेहरों को भी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। इसमें जितेंद्र सिंह शंटी का भी नाम शामिल है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad