Advertisement

गुजरात के सपने को पूरा करने के लिए राहुल को इटली नहीं पोरबंदर आना पड़ेगा: अमित शाह

गुजरात में पार्टी को दोबारा सत्ता दिलाने के लिए भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस...
गुजरात के सपने को पूरा करने के लिए राहुल को इटली नहीं पोरबंदर आना पड़ेगा: अमित शाह

गुजरात में पार्टी को दोबारा सत्ता दिलाने के लिए भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पोरबंदर में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष पर तंज कसे। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी को गुजरात के सपने आते हैं, तो उनको पूरा करने के लिए इटली नहीं पोरबंदर आना पड़ेगा।

चुनाव के दिन निकट आने से गुजरात में चुनावी गर्माहट बढ़ गई है। पिछले दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात का दौरा किया था जिसके बाद अब अमित शाह राज्य के दौरे पर हैं।

गौरतलब है कि साल 1998 से ही गुजरात में भाजपा की सरकार है। लेकिन पटेल समुदाय का विरोध झेल रही पार्टी के लिए दोबारा सत्ता हासिल एक बड़ी चुनौती है। इससे पहले पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और उन्होंने राहुल गांधी के गुजरात दौरे का स्वागत भी किया था। ऐसे में गुजरात की राजनीति पहले से काफी बदली-बदली कही जा सकती है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad