Advertisement

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में अमित शाह, घायलों से मिलने अनंतनाग अस्पताल पहुंचे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को अनंतनाग के एक अस्पताल का दौरा कर पहलगाम आतंकवादी हमले में...
पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में अमित शाह, घायलों से मिलने अनंतनाग अस्पताल पहुंचे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को अनंतनाग के एक अस्पताल का दौरा कर पहलगाम आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना।

अधिकारियों ने बताया कि शाह ने सुबह बैसरन में हुई नृशंस हत्याओं के घटनास्थल का दौरा किया था और आज दोपहर वे सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल पहुंचे।

गृह मंत्री के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी थे।

सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, "गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद घायल पर्यटकों का हाल जानने के लिए जीएमसी अनंतनाग के एसोसिएटेड अस्पताल का दौरा किया।"

पहलगाम के बैसरन मैदान में मंगलवार को आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। यह पिछले कई वर्षों में कश्मीर में नागरिकों पर सबसे भीषण आतंकवादी हमलों में से एक था।

इससे पहले, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मृतकों के शव श्रीनगर पुलिस मुख्यालय में रखे गए थे। ताबूतों को देख सभी की आंखें नम थीं। गृह मंत्री ने ताबूतों पर पुष्पचक्र अर्पित किया। गृह मंत्री यहां से घायलों से मिलने के लिए अस्पताल जाएंगे।

बता दें कि पिछले कई वर्षों में कश्मीर में नागरिकों पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक में पहलगाम के बैसरन मैदान में मंगलवार को आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की हत्या कर दी। जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में छोड़ स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर ही बैठक कर हमले की जानकारी ली। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad