केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भारी जीत को झूठ और भ्रष्टाचार के युग के अंत के रूप में बताया। उन्होंने कहा कि यह परिणाम वादाखिलाफी करने वालों के लिए एक कड़ा संदेश है और दिल्ली को ‘आप-दा’ मुक्त करने की दिशा में जनता का स्पष्ट जनादेश है।
शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में लिखा, “दिल्ली के दिल में मोदी… दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिया है।” उन्होंने इसे अहंकार और अराजकता की हार करार देते हुए दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग की शुरुआत बताया।
केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की जीत को ‘मोदी की गारंटी’ पर जनता के भरोसे की विजय बताया। शाह ने जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी अपने सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और दिल्ली को दुनिया की नंबर एक राजधानी बनाने का संकल्प दोहराया।
उन्होंने कहा, “महिलाओं के सम्मान से लेकर अनधिकृत कॉलोनीवासियों के स्वाभिमान तक, मोदी सरकार दिल्ली को एक आदर्श राजधानी बनाने के लिए कृतसंकल्प है।” अमित शाह ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता अब झूठे वादों से गुमराह नहीं होगी। उन्होंने कहा, “जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने के गंदे पानी, टूटी सड़कों, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का करारा जवाब दिया है।”
शाह ने कहा कि भाजपा दिल्ली को भ्रष्टाचार और कुप्रशासन से मुक्त कर सुशासन और विकास की राह पर आगे बढ़ाएगी। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को विश्वस्तरीय राजधानी बनाने की दिशा में तेजी से काम होगा।