Advertisement

सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए लेकिन प्रधानमंत्री के भाग लेने पर ही राजनीतिक दल शामिल हों: कपिल सिब्बल

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के बाद राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने...
सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए लेकिन प्रधानमंत्री के भाग लेने पर ही राजनीतिक दल शामिल हों: कपिल सिब्बल

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के बाद राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने की रविवार को मांग की लेकिन साथ ही राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे इसमें शामिल होने पर तब तक सहमत न हों जब तक सरकार यह आश्वासन नहीं देती कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसमें मौजूद रहेंगे।

सिब्बल ने संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की भी मांग करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि यदि आज मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री होते तो वह सर्वदलीय बैठक में उपस्थित होते और विशेष सत्र भी बुलाया जाता।

सिब्बल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया पोस्ट का जिक्र किया।

ट्रंप ने कहा था कि उन्हें गर्व है कि अमेरिका इस ‘‘ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय’’ तक पहुंचने में मदद कर सका।

सिब्बल ने कहा, ‘‘इस ट्वीट पर भी कई सवाल उठेंगे। (अमेरिका के) विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि पिछले 48 घंटों से बातचीत जारी थी। तो क्या हुआ, कैसे हुआ और क्यों हुआ, इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं दी गई।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘तटस्थ स्थलों पर बैठक होगी। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भी एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) अजीत डोवाल से बात की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम आज कोई आलोचना नहीं करेंगे क्योंकि यह आलोचना का समय नहीं है। हम केवल यह चाहते हैं कि संसद का विशेष सत्र हो और सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। मैं सभी राजनीतिक दलों से अपील करना चाहता हूं कि जब तक सरकार उन्हें यह आश्वासन नहीं देती कि प्रधानमंत्री भी बैठक में मौजूद रहेंगे, तब तक वे बैठक में शामिल होने पर सहमत न हों।’’

राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य ने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि अगर डॉ. मनमोहन सिंह आज प्रधानमंत्री होते तो वह सर्वदलीय बैठक में मौजूद होते और एक विशेष सत्र भी बुलाया जाता।’’

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो कुछ हुआ है, उसके बारे में विस्तृत जानकारी पाने के लिए सांसद मानसून सत्र तक इंतजार नहीं कर सकते।

सिब्बल ने कहा कि उन्हें यह अच्छा नहीं लगा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने हिस्सा नहीं लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘शायद उन्होंने (मोदी ने) सोचा होगा कि बिहार चुनाव ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। वह बॉलीवुड, केरल भी गए। उन्हें लगता है कि जब भी ऐसी कोई घटना होती है, चाहे मणिपुर में कुछ भी हो जाए, वहां जाने की जरूरत नहीं है।’’

पूर्व कांग्रेस नेता ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सशस्त्र बलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश ने एक स्वर में कहा कि बहुत हो गया और पाकिस्तान को जवाब दिया जाना चाहिए।

भारत और पाकिस्तान के बीच जमीन, वायु और समुद्र में सभी तरह की गोलेबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए शनिवार को बनी सहमति के बाद सिब्बल ने यह बयान दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad