राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष ने वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर पूर्व सैनिकों से मुलाकात की। उन्होंने राफेल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अनिल अंबानी को कुछ ना करने के लिए 30 हजार करोड़ रुपया दिया जा सकता है लेकिन हमारे जवानों को ओआरओपी नहीं दिया जा सकता।
मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व सैनिकों के साथ आज एक बहुत ही अच्छी बैठक हुई। कुछ चीजें निकलकर सामने आईं। इसमें से एक वन रैंक वन पेंशन मामला है। पूर्व सैनिकों ने यह साफ कहा है कि प्रधानमंत्री ने ओआरओपी को लागू नहीं किया है।
कांग्रेस की सरकार बनी तो पूरा करेगी वादा
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पूर्व सैनिकों के साथ कुछ भी ठीक नहीं किया है। अगर 2019 के चुनावों में कांग्रेस की सरकार आती है तो वन रैंक वन पैंशन को योजना को लागू करेगी। राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर मामले में भी मोदी सरकार की रणनीति सही नहीं है जिसके कारण वहां की स्थिति खराब हुई है और इसका जिसका खामियाजा हमें सैनिकों की शहादत देकर चुकाना पड़ रहा है।