राफेल सौदे पर बुधवार को संसद में पेश की गई नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ‘महाझूठबंधन’ का झूठ बेनकाब हो गया और सत्य की जीत हुई। संसद में पेश नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार, राजग सरकार के तहत हुआ राफेल सौदा पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के दौरान इस सौदे पर हुई वार्ता पेशकश की तुलना में 2.86 प्रतिशत सस्ता है।
जेटली ने ट्वीट किया, ‘‘सत्यमेव जयते, सत्य की हमेशा जीत होती है। राफेल मुद्दे पर कैग की रिपोर्ट ने इसकी पुष्टि की है।’’ कांग्रेस सहित विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह नहीं कहा जा सकता है कि उच्चतम न्यायालय गलत है, कैग गलत है और केवल ‘परिवार’ सही है।’’
'यह 1989 का दोहराव'
एनएनआई के मुताबिक, जेटली ने कहा, कैग की रिपोर्ट ने एनडीए सरकार के स्टैंड पर मुहर लगाई है। इससे कांग्रेस द्वारा फैलाया जा रहा झूठ ध्वस्त हो गया। कांग्रेस अध्यक्ष ने 500 बनाम 1600 का एक आंकड़ा निर्मित किया था, जो कहीं मौजूद ही नहीं।‘
उन्होंने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट खुद संतुष्ट है। कैग संतुष्ट है। लेकिन मामला यहां समाप्त नहीं हो जाता। अभी लोग उन लोगों को दंडित करेंगे, जिन्होंने देश को गुमराह किया है। यह 1989 का दोहराव है। 1989 में जब राजीव गांधी के समय कांग्रेस भ्रष्टाचार में फंसी थी, तब उन्होंने वीपी सिंह के सामने खुद को संत घोषित किया था। चूंकि मिस्टर मोदी की साफ छवि है तो उन्होंने एक क्राइसिस खड़ा कर दिया।‘
कांग्रेस लगातार साध रही निशाना
जेटली का यह बयान ऐसे समय में आया है जब आज कैग की राफेल मुद्दे पर रिपोर्ट संसद में पेश की गई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित विभिन्न विपक्षी दल सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।
कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दल राफेल सौदे में कथित घोटाले का आरोप लगाते हुए इसकी संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग करते रहे हैं। संसद सत्र के दौरान भी यह मुद्दा दोनों सदनों में छाया रहा और कार्यवाही बाधित हुई । अरुण जेटली ने कहा, ‘‘जो लोग लगातार झूठ बोलते हों, उन्हें लोकतंत्र क्यों दंडित न करे?’’ उन्होंने कहा, ‘महाझूठबंधन का झूठ बेनकाब हो गया।’