दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करने के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को कहा कि वह 11 नवंबर से अपने जिला और बूथ स्तर के पदाधिकारियों का सम्मेलन आयोजित करेगी। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले वर्ष फरवरी में होने हैं।
‘आप’ के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा, “चुनाव की तैयारियों को तेज करने और अपने जिला व बूथ स्तर के पदाधिकारियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए 11 नवंबर से जिला पदाधिकारी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।”
राय ने कहा कि जिला स्तरीय बैठकों के साथ-साथ ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल की पदयात्राएं भी जारी रहेंगी।
‘आप’ सरकार में मंत्री राय ने कहा कि इन बैठकों में जिला और बूथ स्तर के करीब एक लाख पदाधिकारी शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि 20 नवंबर से वह (केजरीवाल) अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों में आप के चुनाव अभियान की कमान संभालेंगे।