Advertisement

जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलने पर ओवैसी ने 'बीजेपी' और 'आप' को घेरा, कह डाली ये बड़ी बात

हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा पर पथराव होने के बाद सुर्खियों में आए दिल्ली के जहांगीरपुरी में...
जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलने पर ओवैसी ने 'बीजेपी' और 'आप' को घेरा, कह डाली ये बड़ी बात

हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा पर पथराव होने के बाद सुर्खियों में आए दिल्ली के जहांगीरपुरी में नगर निगम की टीम अवैध कब्जों पर कार्रवाई की। इस दौरान कई बुलडोजर ने कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को गिराया। एमसीडी द्वारा वहां अवैध निर्माण गिराए जाने के मुद्दे पर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी काफी आक्रमक हो गए हैं। वह लगातार बीजेपी को इस मुद्दे पर घेर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने दूसरी बार बीजेपी सरकार पर हमला बोला। जब उन्हें इस बात का पता चला कि सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बाद भी नॉर्थ एमसीडी के बुलडोजर अवैध निर्माण गिरा रहे हैं तो उन्होंने इस पर बीजेपी की खूब निंदा की।

जहांगीरपुरी में हुई बुलडोजर की कार्रवाई के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने सत्तासीन पार्टियों भाजपा और आप को इतिहास याद दिलाया और चेताया कि शक्ति शास्वत नहीं है। यह कभी इसके किसी के हाथ में होती है तो कभी किसी के हाथ में। उन्होंने ट्वीट किया कि भाजपा और आप याद रखें कि जो लोग 1976 में सत्ता में थे वो अब नहीं हैं।

ओवैसी ने नॉर्थ एमसीडी द्वारा अवैध निर्माण गिराए जाने के फैसले को 'बीजेपी का गरीबों के खिलाफ जंग का ऐलान बताया है'। साथ ही इस फैसले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजेरीवाल की भूमिका को संदिग्ध बताया है। असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा है, "बीजेपी ने गरीबों के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। बीजेपी अतिक्रमण के नाम पर यूपी और एमपी की तरह दिल्ली में भी घरों को तबाह करने जा रही है। कोई नोटिस नहीं, अदालत जाने का मौका नहीं। बस गरीब मुसलमानों को जिंदा रहने की सजा देना है। अरविंद केजरीवाल को अपनी संदिग्ध भूमिका को स्पष्ट करना चाहिए।

अपने अन्य ट्वीट में ओवैसी ने कहा कि क्या उनकी सरकार का पीडब्ल्यूडी इस 'विध्वंस अभियान' का हिस्सा है? क्या जहांगीरपुरी के लोगों ने उन्हें इस तरह के विश्वासघात और कायरता के लिए ही उन्हें वोट दिया था? उनका बार-बार बचना और ये कहना कि 'पुलिस हमारे नियंत्रण में नहीं है' यहां काम नहीं करेगा। अपने ट्वीट के अंत में असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा, निराशाजनक स्थिति।"

बता दें कि इससे पहले बुधवार सुबह भी ओवैसी ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए सवाल खड़े किए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad