Advertisement

मैथिली ठाकुर अलीनगर सीट से चुनाव लड़ेंगी, भाजपा ने जारी की 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

भारतीय जनता पार्टी ने गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर विधानसभा सीट से मैदान पर उतारा है, जबकि पूर्व...
मैथिली ठाकुर अलीनगर सीट से चुनाव लड़ेंगी, भाजपा ने जारी की 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

भारतीय जनता पार्टी ने गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर विधानसभा सीट से मैदान पर उतारा है, जबकि पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा बक्सर से चुनाव लड़ेंगे। बुधवार को भाजपा द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की दूसरी सूची में दोनों का नाम शामिल है।

गौरतलब है कि भाजपा ने आगामी चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की है। 

सूची के अनुसार, राम चंद्र प्रसाद हायाघाट सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि छोटी कुमारी और राकेश ओझा क्रमशः छपरा और शाहपुर से चुनाव लड़ेंगे।

बीरेंद्र कुमार और महेश पासवान अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रोसरा और अगिआंव सीटों से चुनाव लड़ेंगे। रंजन कुमार मुजफ्फरपुर से और सुभाष सिंह गोपालगंज सीट से चुनाव लड़ेंगे। 

विदित हो कि कई दिनों के कयासों के बाद मंगलवार शाम को आखिर गायिका मैथिली ठाकुर भाजपा में शामिल हो गईं। तभी से अटकलें लगाई जा रही थी कि उन्हें अलीनगर से चुनाव लड़ाया जा सकता है। आज भाजपा की दूसरी सूची सामने आते ही यह अटकलें भी सच साबित हुई।

मैथिली ठाकुर लोक गीतों और भजनों के लिए सुप्रसिद्ध हैं। यह देखने लायक होगा कि बिहार विधानसभा चुनाव से शुरू हो रहा उनका राजनैतिक करियर कैसी उड़ान भरता है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad