त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में एक हफ्ते का समय रह गया है। ऐसे में भाजपा का चुनाव अभियान तेज हो गया है। इसी के मद्देनजर आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी त्रिपुरा में हिंसा की राजनीत को विकास की राजनीति में बदलना चाहती है।
उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में स्टालिन और लेनिन की जयंती मनाई जाती है लेकिन टैगोर और विवेकानंद की नहीं।
We want to change politics of violence in Tripura to politics of development. In Tripura, birth anniversaries of Stalin & Lenin are celebrated but not of Tagore & Vivekanand. Bring BJP govt in the state and within five years we will make it a model state: Amit Shah in #Tripura pic.twitter.com/eEtIekZ4X0
— ANI (@ANI) February 11, 2018
शाह ने वहां मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी को राज्य की सत्ता में इस बार लाइए, हम को पांच साल में मॉडल राज्य बनाकर देंगे।
अमित शाह ने राज्य की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां पर लाल भाइयों की सरकार है। मैं पूछना चाहता हूं कि यहां के सरकारी कर्मचारियों को 7 वें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिलती है क्या?
Hum yahan ki paristhiti mein parivartan karna chahte hain. Yahan lal bhaiyon ki sarkaar hai, communist ki sarkaar hai. Main poochna chahta hun ki kya yahan ke sarkaari employees ko 7th Pay Commission ke antargat salary milti hai kya?: Amit Shah in #Tripura pic.twitter.com/gDMBoekQpM
— ANI (@ANI) February 11, 2018
आपको बता दें कि आज तीन जगहों पर चुनावी रैली का कार्यक्रम है। वह आज मोहनपुर, चौमानू और तेलियामूरा टाउन हॉल में जनसभा को संबोधित करेंगे। आज की तीसरी और आखिरी रैली उनकी शाम साढ़े तीन बजे तेलियामूरा टाउन हॉल में है।
गौरतलब है कि त्रिपुरा में 60 सीटों पर विधानसभा चुनाव 18 फरवरी को होगा। इसके परिणाम तीन मार्च को जारी होंगे। यहां माकपा और बीजेपी की सहयोगी पार्टी आईपीएफटी के बीच मुकाबला है।