Advertisement

त्रिपुरा में स्टालिन-लेनिन की जयंती मनाई जाती है लेकिन टैगोर, विवेकानंद की नहीं: अमित शाह

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में एक हफ्ते का समय रह गया है। ऐसे में भाजपा का चुनाव अभियान तेज हो गया है। इसी...
त्रिपुरा में स्टालिन-लेनिन की जयंती मनाई जाती है लेकिन टैगोर, विवेकानंद की नहीं: अमित शाह

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में एक हफ्ते का समय रह गया है। ऐसे में भाजपा का चुनाव अभियान तेज हो गया है। इसी के मद्देनजर आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी त्रिपुरा में हिंसा की राजनीत को विकास की राजनीति में बदलना चाहती है।

उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में स्टालिन और लेनिन की जयंती मनाई जाती है लेकिन टैगोर और विवेकानंद की नहीं।

शाह ने वहां मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी को राज्य की सत्ता में इस बार लाइए, हम को पांच साल में मॉडल राज्य बनाकर देंगे।

अमित शाह ने राज्य की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां पर लाल भाइयों की सरकार है। मैं पूछना चाहता हूं कि यहां के सरकारी कर्मचारियों को 7 वें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिलती है क्या? 

आपको बता दें कि आज तीन जगहों पर चुनावी रैली का कार्यक्रम है। वह आज मोहनपुर, चौमानू और तेलियामूरा टाउन हॉल में जनसभा को संबोधित करेंगे। आज की तीसरी और आखिरी रैली उनकी शाम साढ़े तीन बजे तेलियामूरा टाउन हॉल में है।

गौरतलब है कि त्रिपुरा में 60 सीटों पर विधानसभा चुनाव 18 फरवरी को होगा। इसके परिणाम तीन मार्च को जारी होंगे। यहां माकपा और बीजेपी की सहयोगी पार्टी आईपीएफटी के बीच मुकाबला है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad