परिवार को पार्टी से अलग रखने की नसीहत के बीच भाजपा ने अपने पुराने नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह को अतरौली विधानसभा से टिकट दे दिया। तेजाबी शब्दों के मालिक संगीत सोम भी सरधना सीट से टिकट लेने में सफल रहे। इन सबके बीच पार्टी ने अपने एक राष्ट्रीय महासचिव और मीडिया कन्वीनर श्रीकांत शर्मा को मथुरा सीट से उतारने का निर्णय लिया है। श्रीकांत शर्मा को टिकट मिलने से यह भी चर्चा चल पड़ी है कि वह आने वाले दिनों में यदि पार्टी बहुमत लाती है तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे।
उत्तर प्रदेश की सूची के साथ उत्तराखंड के भी 64 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। उत्तर प्रदेश में 403 और उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटें हैं। जेपी नड्डा ने कहा है कि कल यानी मंगलवार को बाकी बचे उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे। सुबह से ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री कई बार नामों को लेकर मंत्रणा कर चुके थे।
देखें कुछ चुनिंदा उम्मीदवारों की सूची
गाजियाबद से अतुल गर्ग
मेरठ से लक्ष्मीकांत वाजपेई
थानाभवन सुरेश राणा
बिजनौर से रौशन चौधरी
मुरादाबाद रितेश गुप्ता
बिलारी सुरेश सैनी
बरेली कैंट से राजेश अग्रवाल
बुढ़ाना से उमेश मलिक
खतौनी विक्रम सिंह
मीरगंज से डॉक्टर वर्मा को टिकट
अमनपुर से देवेंद्र प्रताप सिंह को टिकट
सहारनपुर से मनोज चौधरी
गौरखपुर से राधा मोहन अग्रवाल
उन्नाव से पंकज गुप्ता
बरेली कैंट- राजेश अग्रवाल
आंवला- धर्मपाल
थाना भवन- सुरेश राणा
चंद्रवाल- विजय कश्यप
नगीना- ओमवती
सहारनपुर नगर- राजीव गुंबर
गंगोह- प्रदीप चौधरी
आगरा दक्षिण-योगेंद्र उपाध्याय
आगरा उत्तर- जगन प्रसाद गर्ग
अमापुर- ममतेष शाक्या
सहासवन- आशुतोष भोला
अतरौली- संदीप सिंह
सरधना- संगीत सोम
धरमपुर- अशोक राणा
स्वार- लक्ष्मी सैनी
फतेहपुर सीकरी-उदयभान चौधरी
मथुरा- श्रीकांत शर्मा
गाजियाबाद- अतुल गर्ग
गोरखपुर- राधा मोहन दास अग्रवाल
सहारनपुर- राजीव गंभीर
चांदपुर- कमलेश सैनी
लोनी- नंदकिशोर खटाना
धौलाना- रमेश तोमर
जेवर- धीरेंद्र सिंह
अनूप शहर- संजय शर्मा
आगरा उत्तर- योगेंद्र उपाध्याय
अमरोहा- डॉक्टर के एस सैनी
हसनपुर- चन्द्रपाल खड़गवंशी
हस्तिनापुर- दिनेश खटिक (सुरक्षित)
मेरठ दक्षिण- सुमिंदर तोमर
बड़ौत- के पी मलिक
बागपत- योगेश थामा
मुरादनगर- अजीत पाल त्यागी
मोदीनगर- डॉक्टर मंजू श्रीवाच
धौलाना- रमेश तोमर
हापुड़- विजय पाल (सुरक्षित सीट)
गढ़मुक्तेशवर- कमल मलिक
दादरी- तेजपाल नागर
सिकंदराबाद- विमला सोलंकी
बुलंदशहर- वीरेंद्र सिंह सिरोही
मुजफ्फरनगर- कपिल देव अग्रवाल
बिलारी- सुरेश सैनी