Advertisement

ताजा रुझानों के बाद जश्न मनाने में जुटी भाजपा, विजयवर्गीय बोले- तय है कि नीतीश जी फिर से बनेंगे मुख्यमंत्री

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलते ही पार्टी में जश्न का माहौल है। ताजा रुझानों के...
ताजा रुझानों के बाद जश्न मनाने में जुटी भाजपा, विजयवर्गीय बोले- तय है कि नीतीश जी फिर से बनेंगे मुख्यमंत्री

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलते ही पार्टी में जश्न का माहौल है। ताजा रुझानों के मुताबिक, एनडीए 127 सीटों लर आगे चल रही है। जबकि महागठबंधन 104 सीटों पर आगे है। वहीं एलजेपी और अन्य क्रमशः 2 और 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। जबकि शुरुआती रुझानों में महागठबंधन का पड़ला भारी दिख रहा था।

अब तक आए रुझानों को देखते हुए पटना में भाजपा समर्थक और कार्यकर्ता, पार्टी ऑफिस के बाहर जश्न मनाने में लगे हुए हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, हमें पहले से ही विश्वास था कि एनडीए की सरकार बनेगी, एग्ज़िट पोल ने समाज में दुविधा डाल दी थी। जिस तरह से रुझान हैं ये तय है कि नीतीश जी फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।

गौरतलब है कि बिहार की सत्ता की कमान किसके हाथों में होगी, इसका फैसला आज होने जा रहा है। 243 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। लिहाजा कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा। सुशासन बाबू के नाम से मशहूर नीतीश कुमार क्या अपनी सत्ता बचा पाएंगे या बिहार में युवा नेता के तौर पर उभरे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इतिहास रचेंगे। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad