राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ना किसानों का कर्ज माफ करती है, ना उन्हें बोनस देते हैं, बस गोलियां देते हैं। किसान आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी से हुए 6 किसानों की मौत के बाद राहुल गांधी भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल ने कहा कि किसानों की इस बदहाली के लिए प्रधानमंत्री मोदी और सीएम शिवराज सिंह जिम्मेदार हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "मोदी ने अमीरों के हजारों करोड़ रुपये टैक्स माफ कर दिए, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं करते, किसानों को मुआवजा नहीं दे सकते। मोदी सिर्फ किसानों को गोली दे सकते हैं।
मोदीजी किसानों का क़र्ज़ नहीं माफ़ कर सकते,सही रेट और बोनस नहीं दे सकते,मुआवज़ा नहीं दे सकते- सिर्फ किसान को गोली दे सकते हैं #Mandsaur
— Office of RG (@OfficeOfRG) 8 June 2017
राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया, "मैं सिर्फ किसानो के परिवारों से मिलना चाहता था उनकी बात सुनना चाहता था,
कोई कारण नहीं दिया बस कहा कि गिरफ्तार कर रहे हैं।"
मैं सिर्फ किसानो के परिवारों से मिलना चाहता था उनकी बात सुनना चाहता था,
— Office of RG (@OfficeOfRG) 8 June 2017
कोई कारण नहीं दिया बस कहा कि गिरफ्तार कर रहे हैं #Mandsaur
गौरतलब है कि मंदसौर जाने की कोशिश कर रहे राहुल गांधी को पुलिस ने नीमच के पास हिरासत में ले लिया है। वे पहले मोटरसायकल पर सड़क के रास्ते मंदसौर जाना चाह रहे थे। जिसको लेकर प्रशासन ने राहुल गांधी को मंदसौर जाने से रोक लिया इस दौरान पुलिस से भी झड़प हुई। झड़प के बाद पुलिस ने राहुल गांधी को मोटर सायकल से उतार दिया जिसके बाद राहुल गांधी पैदल ही रवाना हो गए थे। फिर उन्हें नीमच के पास पुलिस ने हिरासत में ले लिया।