भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा का मानना है कि जिस तरह से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह का बचाव किया जा रहा है वह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्रीय मंत्री जय शाह का बचाव कर रहे हैं उससे यह साफ है कि पार्टी ने हाल के वर्षों में जो उच्च नैतिक अधिकार हासिल किया था उसे खो दिया है।
पटना में सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जय शाह के बचाव में कूद पड़े वह उचित नहीं है। वे केंद्रीय मंत्री हैं, जय शाह के चार्टड एकाउंटेंट नहीं। मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों का विरोध करने वाले सिन्हा ने खबर छापने वाली वेबसाइट पर मानहानि का मुकदमा दायर करने का भी विरोध किया। उन्होंने उन ‘बहुत ही खास परिस्थितियों पर भी चिंता जताई जिसके तहत एडिशनल सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता को मानहानि का मुकदमा लड़ने के लिए कहा गया। हालांकि उन्होंने उस खबर पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जिसमें जय शाह की संपत्ति में 2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद बेतहाशा वृद्धि की बात कही गई थी। सिन्हा ने कहा कि यह जांच का विषय है जिसे कोई भी सरकारी एजेंसी कर सकती है। (एजेंसी)