Advertisement

भाजपा महासचिव के बोल : साबरमती के संत ने नहीं, अमर क्रांतिकारियों ने दिलाई आजादी

विवादित बयान देने में भाजपा नेताओं का कोई मुकाबला नहीं है। पार्टी के बड़े नेता विवाद भरे बयान देेकर चर्चा में आने से नहीं चूकते हैं। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अब राष्‍ट्रपति महात्‍मा गांधी पर ऊंगली उठाई है। वियवर्गीय ने साफ कहा है कि आजादी में महात्‍मा गांधी की कोई भूमिका नहीं थी।
भाजपा महासचिव के बोल : साबरमती के संत ने नहीं, अमर क्रांतिकारियों ने दिलाई आजादी

आजादी के आंदोलन को लेकर राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की भूमिका पर कैलाश विजयवर्गीय ने सीधे सीधे सवाल उठाए हैं। विजयवर्गीय ने कहा है कि साबरमती के संत ने नहीं, क्रांतिकारियों ने देश को आजादी दिलाई है। सरकार के 2 साल पूरे होने के अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय हरियाणा के हिसार में लोगों को संबोधित कर रहे थे। महात्मा गांधी पर बने गीत साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि गांधी ने देश को आजाद नहीं कराया। देश काेे आजादी शहीदों के अमर बलिदानों से मिली है। भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जैसे क्रांतिकारियों के संघर्ष से मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग राष्ट्रविरोधी नारे लगाते हैंं, उनके साथ खड़े होकर हम देश की स्वतंत्रता का मजाक उड़ा रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad