Advertisement

संसदीय समिति की बैठक में ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’ लिखा बैग लेकर पहुंचीं भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज

नेशनल हेराल्ड मुद्दे पर कांग्रेस पर दबाव बनाए रखने की कोशिश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद...
संसदीय समिति की बैठक में ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’ लिखा बैग लेकर पहुंचीं भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज

नेशनल हेराल्ड मुद्दे पर कांग्रेस पर दबाव बनाए रखने की कोशिश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद बांसुरी स्वराज मंगलवार को एक संसदीय समिति की बैठक में ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’ लिखा बैग लेकर पहुंचीं।

बांसुरी स्वराज ‘एक साथ चुनाव कराने’ के प्रस्ताव वाले विधेयकों पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक के लिए संसद भवन पहुंचीं। उनके काले रंग के बैग पर लाल रंग से ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’ लिखा हुआ था।

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "यह पहली बार हुआ है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी मीडिया को लेकर भी भ्रष्टाचार हुआ। हाल ही में ED ने जो चार्जशीट दायर की गई है वह बहुत ही गंभीर उदाहरण जाहिर करती है जहां पर कांग्रेस की एक पुरानी विचारधारा उभरकर सामने आती है... यह बहुत गंभीर मामला है। 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति को मात्र 50 लाख रुपये में यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी ने हड़प लिया। यह यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी का स्वामित्व 76% गांधी परिवार के पास है और इसलिए आज के दिन कांग्रेस पार्टी की और कांग्रेस की शीर्ष नेतृत्व की जवाबदेही बनती है..."।

प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कथित तौर पर 988 करोड़ रुपये के धनशोधन के लिए यहां एक विशेष अदालत में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। कांग्रेस ने इस आरोप को अपने शीर्ष नेताओं के खिलाफ सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से बदले की कार्रवाई करार दिया है।

उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हेमंत गुप्ता, भारतीय विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष बी एस चौहान और जाने-माने वकील तथा कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी उन लोगों में शामिल हैं, जो एक साथ चुनाव कराने के विषय पर संसद की संयुक्त समिति के समक्ष अपने विचार रखेंगे। भाजपा सांसद पी पी चौधरी इस समिति की अध्यक्षता कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad