Advertisement

भाजपा सांसद की हेकड़ी, बस में अकेले बैठ पहुंचे प्‍लेन तक

बिहार के मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद हुकुमदेव नारायण यादव नए विवाद में घिर गए हैं। संसद में तूफानी तेवर के साथ पेश होने वाले यादव सदन के बाहर भी इसी रंग में नजर आ रहे हैं।
भाजपा सांसद की हेकड़ी, बस में अकेले बैठ पहुंचे प्‍लेन तक

नोटबंदी पर कांग्रेस को घेरने वाले हुकुमदेव वैसे तो किसानों और गरीबों के‍ हित की बात करते हैं लेकिन इस बार वे खुद ही वीवीआईपी कल्चर में घिर गए।

सांसद यादव पर बस में अकेले सफर करने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक हुकुमदेव को पटना से दिल्ली आना था और वे पटना एयरपोर्ट टर्मिनल से प्लेन तक बस से पहुंचे लेकिन विवाद तब खड़ा हो गया जब पता चला कि माननीय अकेले बस में बैठ कर प्लेन तक पहुंचे।

एक वरिष्ठ पत्रकार ने ट्वीट में उल्‍लेख किया  कि सांसद हुकुमदेव ने अकेले बस में प्लेन तक जाने की मांग रखी और जेट एयरवेज के ग्राउंड स्टॉप ने उनकी बात मान ली, और फिर उन्हें अकेले बस में बैठाकर प्लेन तक ले जाया गया, जबकि बाकी यात्री बस टर्मिनल पर इंतजार में खड़े रहे।

वहीं जब हुकुमदेव से इस बारे में पूछा गया तो वे पत्रकारों पर भड़क गए और बोले कि आप सवाल पूछने वाले कौन होते हैं? क्या समझते हो अपने आपको?

गरीबी को लेकर एक बार सांसद ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा था कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नहीं पता गरीबी क्या चीज है लेकिन मैंने देखी है गरीबी। इसके बाद इस तरह का व्‍यवहार भाजपा सांसद की कथनी और करनी को उजागर कर रहा है।

Bjp mp travel by bus alone to reach plane from terminal  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad