Advertisement

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होगी कई अहम मुद्दों पर चर्चा

शनिवार से शुरू होने जा रहे भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है जिनमें कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार के अलावा किसानों और गांव के लिए बजट में किए गए प्रावधानों पर चर्चा होगी।
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होगी कई अहम मुद्दों पर चर्चा

इसके साथ ही राज्यों में पार्टी संगठन में बदलाव से लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब चुनावों के लिए रणनीति बनाई जाएगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बैठक में सबसे अहम महत्वपूर्ण मुद्दा उत्तर प्रदेश को लेकर होगा। क्योंकि प्रदेश में भाजपा मजबूती के साथ चुनाव लड़ना चाहती है और दिल्ली और बिहार की तरह कोई भूल नहीं करना चाहती। इसके साथ ही आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी।

बैठक में गांव, गरीब और किसान को लेकर भी पार्टी रणनीति बनाएगी कि कैसे सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाए। क्योंकि इस बार के आम बजट में सरकार ने किसानों, गांव और गरीबों के लिए कई प्रावधान किए हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बैठक के उद्घाटन को संबोधित करेंगे जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad