Advertisement

अंधविश्वास के चलते हेलीकॉप्टर से नहीं जाएंगे अमित शाह बद्रीनाथ

नेताओं में अंधविश्वास कूट-कूट कर भरा हुआ है। इसी अंधविश्वास के चलते भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बद्रीनाथ की यात्रा हेलीकॉप्टर से नहीं कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जब भी किसी नेता ने हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ की यात्रा की तो उसकी कुर्सी चली गई। इसी क्रम में उनके उत्तराखंड के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है। पहले यह दौरा तीन दिनों का था लेकिन अब दो ही दिन उत्तराखंड में रहेंगे।
अंधविश्वास के चलते हेलीकॉप्टर से नहीं जाएंगे अमित शाह बद्रीनाथ

 गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उत्तराखंड दौरे के दौरान बद्रीनाथ और केदारनाथ भी जाएंगे। लेकिन बद्रीनाथ धाम के बारे में एक धारणा है कि जो भी नेता यहां हेलीकॉप्टर से गया अगली बार सत्ता उसके हाथ से चली गई। इसी धारणा के चलते शाह लामबगड़ तक हेलीकॉप्टर से जाएंगे उसके बाद आगे की बद्रीनाथ तक कार से जाएंगे। शाह के तय कार्यक्रम के मुताबिक थोड़ा बदलाव हुआ है। पहले शाह को शुक्रवार को उत्तराखंड पहुंचना था लेकिन अब वह शनिवार को पहुंचेगे और उसी दिन हरिद्वार में पब्लिक मीटिंग को संबोधित करेंगे। 

सूत्रों के मुताबिक 25 जून को शाह सुबह केदारनाथ में पूजा-अर्चना करेंगे उसके बाद बद्रीनाथ के बजाय लामबगड़ तक हेलीकॉप्टर से जाएंगे। लेकिन बद्रीनाथ के बारे में जो धारणा बनी हुई उसी के कारण लामबगड़ से आगे की यात्रा कार से करेंगे। बताया जाता है कि बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंची पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, उत्तर प्रदेश और उत्तराख्‍ांड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्‍ण आडवाणी यहां तक की उत्तराख्‍ांड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को भी हेलीकॉप्टर से यात्रा करने के बाद सत्ता गंवानी पड़ी। इसी अंधविश्वास के कारण शाह भी हेलीकॉप्टर से यात्रा नहीं कर रहे हैं।  

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad