Advertisement

भाजपा का बिहार में मिशन 25 का आगाज, पटना पहुंचे अमित शाह ने कहा- देश की सुरक्षा ही पार्टी का टारगेट

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के संयुक्त मोर्चा में शामिल गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय...
भाजपा का बिहार में मिशन 25 का आगाज, पटना पहुंचे अमित शाह ने कहा- देश की सुरक्षा ही पार्टी का टारगेट

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के संयुक्त मोर्चा में शामिल गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं ने कार्यकर्ताओं को मिशन 2025 पर जुट जाने का आह्वान किया। अमित शाह के पटना हवाई अड्डा पर लैंड करते उनका स्वागत केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने करते हुए कार्यक्रम स्थल बापू भवन तक अगुवाई की।

कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सभी फ्रंटल आर्गेनाइजेशन से अपील की कि पिछले दो दिनों में राज्य के 200 विधानसभा क्षेत्रों से आए फीडबैक को गंभीरता से लेते हुए आगे की तैयारी शुरू कर दें। गृह मंत्री शाह ने कहा कि देश की सुरक्षा ही भाजपा का टारगेट है। भ्रष्टाचार और ढोंग करने का समय चला गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए अटूट है। इस पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।

इसके पूर्व नड्डा ने राज्य में नव स्थापित 16 कार्यालयों का उद्घाटन किया। शनिवार को नड्डा के नेतृत्व में एक रोड शो भी हुआ। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस अपनी करनी से हाशिए पर है। वंशवाद और परिवारवाद की समाप्ति का समय आ गया है।

पिछले दो दिनों से राज्य के 200 विधानसभा छेत्रों के फीडबैक के जवाब में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि कोई भी पार्टी बिहार के सभी 243 सीटों पर काम करने के लिए स्वतंत्र है। इसके जवाब में बिहार के सह प्रभारी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर पार्टी सभी 243 सीटों पर फीडबैक लेकर काम करेगी।

गृह मंत्री करीब 9 घंटों के बिहार प्रवास के दौरान सभी संगठन प्रमुखों से फीडबैक लेंगे। मंच पर नड्डा, शाह और नित्यानंद के चेहरे खिले हुए थे। नेताओं ने केंद्र प्रायोजित कार्यक्रमों को समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक ले जाने का संकल्प लेते हुए कहा कि पहले कांग्रेस कहा करती थी कि केंद्र से चली राशि का लाभ लोगों को 15 प्रतिशत तक ही हो पाता है, पर अब 85 प्रतिशत का लाभ लोगों तक मिल रहा है। इसे 100 फीसदी करना होगा।

इस बीच विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा बिहार में कुछ भी कर ले, परिणाम बेहतर आने वाला नहीं है। राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि एनडीए में खटपट है और जदयू आईसीयू में है। हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करोना पॉजिटिव हो जाने के कारण आइसोलेशन में हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad