Advertisement

'15 लाख सुझावों से बना भाजपा का ‘संकल्‍प पत्र', राजनाथ सिंह बोले- मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने की तरह शुद्ध

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज दिल्‍ली में लोकसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र 'संकल्‍प पत्र' जारी...
'15 लाख सुझावों से बना भाजपा का ‘संकल्‍प पत्र', राजनाथ सिंह बोले- मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने की तरह शुद्ध

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज दिल्‍ली में लोकसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र 'संकल्‍प पत्र' जारी किया है। भाजपा ने इस संकल्‍प पत्र को 'मोदी की गारंटी' नाम भी दिया है। घोषणा पत्र जारी करने से पहले पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं व नेताओं को संबोधित किया।

इसी क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करके लोगों के बीच विश्वसनीयता हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने की तरह शुद्ध दिखती है।

पार्टी के 'संकल्प पत्र' के विमोचन के अवसर पर सिंह ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र को विश्व राजनीति में स्वर्ण मानक के रूप में देखा जाता है। उन्होंने महिला आरक्षण कानून लागू करने, अनुच्छेद-370 को रद्द करने और राम मंदिर के निर्माण के अलावा केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कई विकास उपायों का हवाला देते हुए कहा कि हमने अपने वादे पूरे किए हैं।

बता दें कि राजनाथ सिंह लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि समिति को 15 लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए थे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad