प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार से आरंभ होने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने भारत मंडपम पहुंचे जहां पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए। प्रधानमंत्री ने उनका अभिवादन किया और फिर विकसित भारत की अवधारणा पर आधारित 'विकसित भारत' प्रदर्शनी का मुआयना किया।
प्रतिनिधियों के लिए बैठक स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के भारत को विकसित देश बनाने के दृष्टिकोण और उनकी सरकार द्वारा लोगों के कल्याण और देश की प्रगति के लिए किए गए कार्यों को दर्शाया गया है।
बैठक की औपचारिक शुरुआत नड्डा के अध्यक्षीय संबोधन से होगी। प्रधानमंत्री मोदी रविवार को परिषद के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।
अध्यक्षीय भाषण से पहले पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी जिसमें परिषद के एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा।
दो दिवसीय अधिवेशन में देश भर से लगभग 11,500 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। बैठक में देश भर से भाजपा के पदाधिकारी, सभी केंद्रीय मंत्री, वर्तमान और पूर्व सांसद, विधायक, निर्वाचित महापौर और उप महापौर शामिल होंगे।