Advertisement

फोन टैपिंग पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने गहलोत सरकार को घेरा, राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की

राजस्थान में चल रहे सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस की अगुवाई वाली अशोक गहलोत सरकार ने एक ऑडियो...
फोन टैपिंग पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने गहलोत सरकार को घेरा, राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की

राजस्थान में चल रहे सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस की अगुवाई वाली अशोक गहलोत सरकार ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी किया। जिसके बाद राजनीति अपने नए उबाल पर आ गईं। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। शनिवार को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने फोन की रिकॉर्डिंग करवाकर असंवैधानिक काम किया है। इतना ही नहीं मायावती ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहा कि इस प्रकार राजस्थान में लगातार जारी राजनीतिक गतिरोध, आपसी उठापटक व सरकार की अस्थिरता के हालात का राज्य के राज्यपाल को संज्ञान लेना चाहिए और राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करनी चाहिए, ताकि राज्य में लोकतंत्र की और ज्यादा दुर्दशा न हो।

ये भी पढ़ें : राजस्थान सियासी संकट: दर्ज एफआईआर में कांग्रेस ने कहा, 'दिल्ली में बैठे लोगों को मिली पहली किस्त'

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad