पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा के हमले से बचाव की मुद्रा में आई केन्द्र सरकार ने अपना पक्ष रखा। यशवंत सिन्हा के पुत्र और मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने भी एक लेख के माध्यम से अपने पिता से असहमति जताई।
जयंत सिन्हा ने द टाइम्स ऑफ इंडिया में लेख लिखकर अपने पिता को जवाब दिया। वहीं आर्थिक नीतियों पर सरकार की आलोचना करने वाले यशवंत सिन्हा के समर्थन में उतरी कांग्रेस ने जयंत सिन्हा पर हमला बोला है।
पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने गुरुवार को ट्वीट कर जयंत सिन्हा के लेख को पीआईबी की प्रेस रिलीज करार दिया। साथ चिदबंरम ने कई सवाल उठाए।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, "उनको (जयंत सिन्हा) यह पता होना चाहिए कि प्रशासनिक बदलाव, संगठनात्मक सुधार नहीं होते।"
Jayant Sinha's article in ToI reads like a PIB press release. He should know that administrative changes are not structural reforms.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) 28 September 2017
उन्होंने लिखा कि अगर जयंत सिन्हा सही हैं, तो पिछली पांच तिमाही के दौरान जीडीपी में लगातार गिरावट क्यों आई है?
If Jayant Sinha is right, why is the outcome a steady decline in GDP growth over 5 quarters?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) 28 September 2017
अगर जयंत सिन्हा सही हैं, तो निजी निवेश में बढ़ोत्तरी क्यों नहीं हुई है। अगर जयंत सिन्हा सही हैं तो इंडस्ट्री की क्रेडिट ग्रोथ निगेटिव क्यों है?
If Jayant Sinha is right, why is there no increase in private investment?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) 28 September 2017
If Jayant Sinha is right, why is credit growth to industry negative?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) 28 September 2017
अगर जयंत सिन्हा सही हैं, तो इलेक्ट्रिसिटी डिमांड और प्लांट लोड फैक्टर में 50-60 का अनुपात क्यों है?
If Jayant Sinha is right, why is there poor demand for electricity and plant load factor at 50-60 per cent?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) 28 September 2017