Advertisement

हमारे जवानों को मारा, जमीन छीनी; फिर पीएम मोदी की क्यों तारीफ कर रहा है चीन: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन के साथ जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर...
हमारे जवानों को मारा, जमीन छीनी; फिर पीएम मोदी की क्यों तारीफ कर रहा है चीन: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन के साथ जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने सोमवार को मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा, “चीन ने हमारे जवानों को मारा। हमारी जमीन छीन ली। फिर भी इस विवाद के बीच पीएम मोदी की क्यों तारीफ कर रहा है?” इससे कुछ घंटे पहले राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के बयान को साझा करते हुए कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की महत्वपूर्ण सलाह, भारत की भलाई के लिए मैं आशा करता हूँ कि पीएम उनकी बात को विनम्रता से मानेंगे।"

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी की पत्र लिखकर नसीहत दी थी। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री को बयान देते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। बीते दिनों 15-16 जून को लद्दाख के गलवान घाटी में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच हुईं झड़प में 20 सैनिक शहीद हो गए थे जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा-

मनमोहन सिंह की पीएम मोदी को नसीहत

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बयान जारी कर कहा कि यह समय एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होने का है। मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें अपना बयान देते समय सावधानी बरतनी चाहिए। पीएम मोदी को लिखे पत्र में पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि लद्दाख में भारत के बीस साहसी जवानों ने सर्वोच्च कुर्बानी दी। इन बहादुर सैनिकों ने साहस के साथ अपना कर्तव्य निभाते हुए देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। देश के इन सपूतों ने अपनी अंतिम सांस तक मातृभूमि की रक्षा की। इस सर्वोच्च त्याग के लिए हम इन सैनिकों व उनके परिवारों के कृतज्ञ हैं। लेकिन उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सरकार को आगाह करेंगे कि भ्रामक प्रचार कभी भी कूटनीति तथा मजबूत नेतृत्व का विकल्प नहीं हो सकता।

जेपी नड्डा ने किया पलटवार

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मनमोहन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "डॉ मनमोहन सिंह उसी पार्टी से ताल्लुक रखते हैं, जिसने 43,000 किलोमीटर भारतीय हिस्सा चीन के सामने सरेंडर किया है। यूपीए सरकार के दौरान निकृष्ट रणनीति देखी गई और बिना लड़े जमीन सरेंडर कर दी गई।" नड्डा ने मनमोहन सिंह को उनका कार्यकाल याद दिलाते हुए कहा, "आपने पीएम रहते हुए सैकड़ों स्क्वायर किलोमीटर भारतीय जमीन चीन के सामने सरेंडर कर दी। चीन ने 2010 से 2013 के बीच 600 से ज्यादा बार घुसपैठ की है।"

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad