संसद के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस जीएसटी में मजबूती से भरोसा करती है लेकिन सरकार को दर को सीमित करने सहित कुछ खास मुद्दों पर विपक्ष से बात करनी चाहिए। राहुल ने विवादित जीएसटी विधेयक पर पार्टी का रूख साफ किया। हालांकि उन्होंने मोदी सरकार पर कई मुद्दों पर हमला बोलते हुए इसे सूट बूट की सरकार से भी ज्यादा खराब करार दिया। अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, कुछ दिनों पहले ही मेरी मुलाकात कई बड़े निवेशकों से हुई थी लेकिन मोदी सरकार के बारे मे पूछे जाने पर उन निवेशकों का गुस्सा सामने आया। उन्होंने कहा, सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र के पैसे में कटौती कर रही है और अपने वादों से दूर भाग रही है। इन सब वजहों से सरकार के काम से कोई खुश नहीं है। उन्होंने कहा, विदेशी निवेशक कहते हैं कि कुछ नहीं हो रहा है। अर्थव्यवस्था में मंदी है, देश ठहर गया है। राहुल ने वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) के बारे में कांग्रेस की रणनीति का इशारा करते हुए कहा कि सरकार के काम करने का तरीका सही नहीं है। कांग्रेस पार्टी ऐसा जीएसटी विधेयक चाहती है जो देश के फायदे वाला हो। उन्होंने कहा कि जीएसटी और अन्य विधेयक बहुत महत्वपूर्ण हैं लेकिन इसके लिए सरकार को विपक्ष से बात करनी होगी। हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस जीएसटी में मजबूती से भरोसा करती है, सरकार को बात करनी होगी।
राहुल गांधी कर्नाटक की राजधानी बंग्लुरू के माउंट कार्मेल कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में वहां मौजूद छात्राओं से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ एक आदमी के हाथों में है। कार्यक्रम में राहुल गांधी ने असहिष्णुता सहित महिला सुरक्षा पर भी सरकार को घेरते हुए कहा, देश की सबसे बड़ी समस्या महिलाओं को अब तक वह स्थान न मिलना है जिसकी वे हकदार हैं। उन्होंने कहा, आज अगर एक लड़की पब में जाती है तो उसे प्रताड़ित किया जाता है क्योंकि वह पब जा रही है। किसी का शारीरिक और मानसिक शोषण करना गलत है और यह इस देश में स्वीकार्य नहीं है। असहिष्णुता की घटनाओं के संदर्भ में दादरी और हरियाणा की घटनाओं का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, जिओ और जीने दो का विश्वास देश की सबसे बड़ी ताकत है और शांतिपूर्वक रहने का एकमात्र रास्ता बातचीत है। उन्होंने कहा, जो हो रहा है मुझे पसंद नहीं है। एक भारतीय के नाते यह मुझे परेशान करता है।