कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी-माल्या की जोड़ी देश का पैसा ले दौड़ी। उन्होने कहा विजय माल्या 1 मार्च को राज्यसभा में थे और उनकी वित्तमंत्री अरुण जेटली से बाकायदा मुलाकात और बात भी हुई। सूरजेवाला ने कहा कि इस बातचीत के बावजूद क्या हुआ सारा देश जानता है। माल्या सीबीआई के नोटिस के बावजूद एक विशेष इशारे पर इमिग्रेशन, बैंक, प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग, सेबी आदि को धोखा देकर चलते बने।
सूरजेवाला ने सरकार से सवाल किया कि क्या विजय माल्या को वापस लाने के इंग्लैड सरकार पर दबाव डालेगी ताकि देश की जनता की कमाई जल्द से जल्द वापस मिल सके। उन्होने कहा कि 2 मार्च को माल्या जब देश छोड़कर भागे तो क्या जेटली को इसकी जानकारी थी। सूरजेवाला ने कहा कि सरकार जुमले छोड़े और देशवासियों को हकीकत बताए।