Advertisement

कांग्रेस ने गोवा और पंजाब के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की

कांग्रेस ने गोवा और पंजाब के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। गोवा में 27 और पंजाब के 23 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। पार्टी महासचिव मधुसूदन मिस्‍त्री ने गुरूवार को यह सूची जारी की।
कांग्रेस ने गोवा और पंजाब के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की

गोवा में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं और कांग्रेस ने अपनी यह पहली सूची जारी की है। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्रियों  प्रतापसिंह राणे को पोरियम से, दिगम्बर कामत को मडगांव से तथा लुईजिन्हो फलेइरो को नवेलिम से उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा  टिविम से नीलकांत, मेंड्रम से दयानंद सोपते, वालपोई से विश्वजीत राने, पोंडा से रवि राने को उम्मीदवार बनाया है। 

पंजाब में पार्टी ने 23 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्‍त्री ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों का नाम तय किया है। घोषित उम्मीदवारों में भोवा से जोगिन्दर पाल सिंह, अजनाला से हरप्रीत सिंह अजनाला, जालंधर उत्तरी से तेजिन्दर, सामना से राजिन्दर  सिंह प्रमुख है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad