Advertisement

लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने बनाई समितियां, जानें किस नेता को मिली जगह

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर गुजरात, गोवा और पुडुचेरी के लिए समन्वय समिति और चुनाव प्रचार समिति...
लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने बनाई समितियां, जानें किस नेता को मिली जगह

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर गुजरात, गोवा और पुडुचेरी के लिए समन्वय समिति और चुनाव प्रचार समिति सहित कई समितियों का गठन किया है जिनमें राज्यों से जुड़े पार्टी के लगभग सभी सीनियर नेताओं को जगह दी गई है।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी बयान में कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन समितियों के गठन को मंजूरी दी है।

सीनियर नेताओं को किया शामिल 

कांग्रेस ने गुजरात के लिए 36 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया है जिसके अध्यक्ष प्रदेश प्रभारी राजीव सातव हैं। इसमें अहमद पटेल, मधुसूधन मिस्त्री, शक्ति सिंह गोहिल, परेश धनानी तथा कई अन्य सीनियर नेताओं को स्थान मिला है। इसके साथ ही गुजरात के लिए 28 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति, 43 सदस्यीय चुनाव प्रचार समिति, 29 सदस्यीय प्रचार समिति, 17 सदस्यीय मीडिया समन्वय समिति, नौ सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति और 24 सदस्यीय घोषणापत्र समिति का गठन किया गया है।

बनाई चुनाव प्रचार समिति

कांग्रेस ने गोवा के लिए 16 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति, नौ सदस्यीय समन्वय समिति, 24 सदस्यीय चुनाव प्रचार समिति, 16 सदस्यीय प्रचार समिति और आठ सदस्यीय मीडिया समन्वय समिति का गठन किया है। पुडुचेरी के लिए 21 सदस्यीय समन्वय समिति, 15 सदस्यीय समन्वय समिति, 26 सदस्यीय चुनाव प्रचार समिति, 25 सदस्यीय प्रचार समिति, 26 सदस्यीय मीडिया समन्वय समिति और पांच सदस्यीय चुनाव प्रबंधन टीम का गठन किया गया है।

हिमाचल कांग्रेस कमेटी का किया गठन

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए 15 उपाध्यक्षों, 18 महासचिवों, 68 सचिवों की नियुक्त करने के साथ ही कार्यकारी समिति का गठन किया गया है जिसमें 11 सदस्य, 14 स्थायी आमंत्रित सदस्य होंगे तथा राज्य इकाई के सभी आनुषांगिक संगठनों के प्रमुख इसके विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad