Advertisement

स्मृति के इस्तीफे के लिए कांग्रेस बढ़ा रही दबाव

हैदराबाद के छात्र रोहित बेमूला द्वारा आत्महत्या किये जाने के विरोध में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस दबाव बढ़ा रही है। संसद के बजट सत्र में भी पार्टी इस मुद्दे को उठाने की तैयारी में है।
स्मृति के इस्तीफे के लिए कांग्रेस बढ़ा रही दबाव

शुक्रवार को कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने स्मृति ईरानी के इस्तीफे को लेकर प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि कांग्रेस इस मामले में पहले से ही स्मृति ईरानी के अलावा श्रम मंत्री का भी इस्तीफा मांग रही है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला कहते हैं कि दुख तो यह है कि अगर सही फैसला पहले ले लिया गया होता, तो रोहित बेमूला हमारे बीच जिंदा होता तथा एक प्रतिभाशाली छात्रा का उज्ज्वल भविष्य सदा-सदा के लिए खत्म न होता। 

कांग्रेस के अाक्रामक रूख्‍ा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी पार्टी की ओर से विरोध-प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। पार्टी के कई नेता इस मुद्दे को लेकर लगातार सरकार पर दबाव बनाने की बात भी कर रही हैं। इसलिए माना जा रहा है कि यह मुद्दा आने वाले दिनों में भी छाया रहेगा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad