मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी के कथित व्हाट्सएप चैट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। इसके बाद बुधवार को कांग्रेस नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने इसे देशद्रोह का मामला बताया। राहुल ने अपने पीसी में सीक्रेट ऑपरेशन को लेकर कहा, ‘‘ये सूचना चार-पांच लोगों के पास होती है। सेना प्रमुख, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पास हीं (संबंधित जानकारी) होती है।’’ आगे राहुल ने आरोप लगाया, ‘‘इन्ही पांच लोगों में से किसी ने सूचना दी होगी। यह एक अपराध है।’’
पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने केंद्र सरकार से इस मामले में जांच और कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने आज कहा कि किसी पत्रकार को 3 दिन पहले ही एयरस्ट्राइक की जानकारी कैसे थी? यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। इससे नेशनल सिक्योरिटी खतरे में पड़ सकती है। उन्होंने कानून का हवाला देते हुए कहा कि मिलिट्री ऑपरेशन के सीक्रेट प्लान को लीक करना देशद्रोह है। मामले में दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। केंद्र को मामले में तत्काल जांच के आदेश दिए जाने चाहिए।
The distressing thing to me was somebody saying, this is going to be very good for us when our CRPF boys are killed. That is an anti-national act and I don’t like that language: Shri @RahulGandhi pic.twitter.com/IZtOAaEbCe
— Congress (@INCIndia) January 19, 2021
राहुल गांधी ने मंगलवार के पीसी में दोहराते हुए कहा कि ऑफिसियल सीक्रेट से संबंधित जानकारी पत्रकार के साथ साझा करना क्रिमिनल एक्ट है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि ये बाते अर्नबर गोस्वामी जानते थे तो हो सकता है कि पाकिस्तान भी जानता होगा।