Advertisement

कांग्रेस ने विजय बहुगुणा के पुत्र साकेत को पार्टी से निकाला

उत्तराखंड कांग्रेस ने आज हरीश रावत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले नौ पार्टी विधायकों में से एक विजय बहुगुणा के पुत्र साकेत तथा एक अन्य नेता को सार्वजनिक रूप से पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने के मामले में छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया।
कांग्रेस ने विजय बहुगुणा के पुत्र साकेत को पार्टी से निकाला

 

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने यहां बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति ने पार्टी के विरोध में सार्वजनिक रूप से की गई बयानबाजी के आधार पर साकेत तथा एक अन्य अनिल गुप्ता के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई करने की सिफारिश की थी जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। यह सिफारिश समाचार पत्रों में तथा इलैक्ट्रॉनिक चैनलों पर आई खबरों के आधार पर की गई। उन्होंने बताया कि पार्टी के टिकट पर दो बार टिहरी से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे साकेत तथा पार्टी में संयुक्त सचिव अनिल गुप्ता का यह आचरण पार्टी विरोधी मानते हुए दोनों नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उपाध्याय ने साफ किया कि पार्टी किसी भी कीमत पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी और अनुशासन तोडने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad