रोजगार के मसले पर कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की ओर से पीएम मोदी के बयान पर निशाना साधने को लेकर अब भाजपा ने पलटवार कर दिया है। भाजपा ने कांग्रेस पर गरीबों के अपमान करने का आरोप लगाया है।
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा पकौड़े बेचने के काम को रोजगार से जोड़े जाने के बयान पर पी. चिदंबरम ने तंज कसते हुए कहा था कि अगर पकौड़े बेचना नौकरी है तो फिर भीख मांगने को रोजगार के विकल्प के तौर देखना चाहिए।
इस पर भाजपा ने कहा कि ईमानदारी से आजीविका कमाने वाले लोगों की तुलना भिखारियों से कर के कांग्रेस ने एक बार फिर इस देश के प्रत्येक गरीब-मजदूर-किसान और कर्मयोगी का अपमान किया है।
ईमानदारी से आजीविका कमाने वाले लोगों की तुलना भिखारियों से कर के कांग्रेस ने एक बार फिर इस देश के प्रत्येक गरीब-मजदूर-किसान और कर्मयोगी का अपमान किया है। pic.twitter.com/OV5iTOSOKQ
— BJP (@BJP4India) January 28, 2018
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने चिदंबरम के कल के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी गरीब लोगों की कड़ी मेहनत का सम्मान करते हैं। वहीं कांग्रेस और पी चिदंबरम उनका मजाक उड़ाते हैं।"
मानव संसाधन विकास मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीब लोगों से "वोटिंग ब्लॉक" के रूप में व्यवहार किया है, जबकि भाजपा उनके लिए रोजगार पैदा कर रही है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर एक आदमी पकौड़े बेचता है और शाम को 200 रु लेकर घर जाता है तो क्या उसे रोजगार माना जाएगा या नहीं?