Advertisement

लोकसभा से 7 सांसदों के निलंबन पर बोली कांग्रेस, सरकार का रवैया ‘तानाशाही’

कांग्रेस के सात सांसदों को संसद के मौजूदा बजट सत्र से निलंबित किए जाने के बाद राजनीति तेज हो गई है।...
लोकसभा से 7 सांसदों के निलंबन पर बोली कांग्रेस, सरकार का रवैया ‘तानाशाही’

कांग्रेस के सात सांसदों को संसद के मौजूदा बजट सत्र से निलंबित किए जाने के बाद राजनीति तेज हो गई है। गुरुवार को निलंबन के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “क्या यह तानाशाही नहीं है? ऐसा लगता है कि सरकार नहीं चाहती है कि दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर संसद में चर्चा हो। यही कारण है कि यह निलंबन किया गया है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।” वहीं, संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने निलंबन पर सफाई देते हुए कहा, “ये सभी अनुशासनहीनता और अहंकार की पराकाष्ठा को पार कर चुके है। लोकसभा में कागज के कुछ टुकड़े को सीधे स्पीकर की कुर्सी पर फेंक दिए गए जो अत्यंत निंदनीय और अनुचित है।”

बता दें कि निलंबित किए गए सांसदों में गौरव गोगोई, टीएन प्रतापन, गुरजीत सिंह, टीएन प्रतापन, डीन कुरीकोस, आर उन्नीथन, मनिकम टैगोर, बेनी बेहन और गुरजीत सिंह औजला शामिल हैं। कांग्रेस के ये सात सांसद अब इस सत्र में भाग नहीं ले सकेंगे।

दिल्ली हिंसा को लेकर सदन में तीन दिनों से हंगामा जारी

बता दें कि बजट सत्र का दूसरा सत्र अब तक हंगामेदार रहा है। विपक्ष लगातार दिल्ली हिंसा और अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है, जिसके चलते लगातार कार्यवाही बाधित हो रही है। संदन के भीतर हंगामा हो रहा है तो वहीं सांसद लगातार संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने भी प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि पीएम दिल्ली हिंसा की जिम्मेदारी लेते हुए गृहमंत्री को हटाए और सदन में इस पर चर्चा कराए। बता दें कि 24-25 फरवरी को दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है।

हंगामा करने वाले सांसदों को स्पीकर की चेतावनी

लोकसभा स्पीकर ने हंगामा करने वालों सांसदों से बुधवार को कहा था कि वह सदन में प्ले कार्ड ना लाए। उन्होंने कहा था कि सदन सबकी सहमति से चलता है। इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन सांसदों को चेतावनी दी कि वेल में आने वालों पर कार्रवाई होगी फिर चाहे वे सत्ता पक्ष के सांसद हों या फिर विपक्ष के। इस दौरान उन्होंने सांसदों को चेतावनी भी दी थी कि सांसद को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया जाएगा, लेकिन हिदायतों के बाद भी लोकसभा में हंगामा जारी रहा।

शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए कुछ सांसद वेल तक पहुंचे

बुधवार को दिल्ली हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए कुछ सांसद बुधवार को वेल तक पहुंच गए। सदन में लगातार हंगामे के बाद बीजेपी की ओर से लोकसभा में विपक्ष सांसदों को सदन से इस पूरे सत्र के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव लाया गया। प्रस्ताव स्पीकर ओम बिड़ला के सामने रखा गया। जिसे ध्वनिमत से पास कर दिया गया। बता दें कि बजट सत्र का दूसरा भाग 2 मार्च से शुरू हुआ है, ये सत्र 3 अप्रैल तक चलेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad