कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि बलिया में पिछले गुरूवार हुये गोलीकांड को लेकर अपने विधायक के रूख को देखते हुये योगी सरकार को साफ करना चाहिये कि वह किसके साथ है।
प्रियंका वाड्रा ने कहा कि भाजपा के विधायक सुरेन्द्र सिंह खुलकर बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी का पक्ष ले रहे हैं। यहां तक कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी धीरेन्द्र सिंह पुलिस के चंगुल में था लेकिन बाद में वह फरार हो गया। भाजपा को स्पष्ट करना होगा कि वह वास्तव में किसके साथ है।
उन्होने ट्वीट किया “ बलिया की घटना में बीजेपी सरकार किसके साथ खड़ी है। खबरों के अनुसार अफसरों के सामने हत्या करने के बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में था मगर वह फरार हो गया। अभी तक पकड़ा नहीं गया। बीजेपी विधायक खुलकर आरोपी के साथ खड़ा है। ”
उन्होने लिखा “ क्या आप अपराधी के साथ खड़े इस विधायक के साथ हैं। यदि नहीं तो अब तक यह बीजेपी में क्यों बना हुआ है।” गौरतलब है कि बलिया कांड का मुख्य आरोपी आज लखनऊ के गोमतीनगर में गिरफ्तार कर लिया गया।