केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोहराबुद्दीन मामले को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सोहराबुद्दीन मामले में नेताओं को गलत तरीके से फंसाया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि अमित शाह को फंसाने के लिए कांग्रेस ने सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया।
ईरानी ने कहा, ‘न्यायापालिका ने न्याय किया है। यह फैसला बिल्कुल ठीक है। फैसला आने से कांग्रेस के षड्यंत्र की हार हुई है। उसे मुंह की खानी पड़ी है।‘
‘आठ साल बाद सत्य की जीत’
उन्होंने कहा, ‘फैसला पढ़ लें, आठ साल बाद सत्य की जीत हुई है। राजनीतिक कारणों की वजह से नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार को बर्बाद करना और अमित शाह को जेल में डालने की कोशिश की गई। उन्हें प्रताड़ित किया गया। अमित शाह जी ने 8 सालों तक संघर्ष किया। इन वर्षों के दौरान उनके परिवार को प्रताड़ित किया गया। उन पर तरह-तरह के इलजाम लगाए गए लेकिन आज न्यायपालिका के आशीर्वाद से सच राष्ट्र के सम्मुख प्रस्तुत हुआ है।‘
‘प्रशासनिक ढांचे का हुआ दुरुपयोग’
ईरानी ने कहा, ‘राहुल गांधी का ट्वीट करना उनका आक्रोश नहीं बल्कि उनकी हताशा बताता है। अमित शाह के खिलाफ दाल नहीं गली तो निश्चित ही राहुल गांधी को दु:ख हो रहा होगा। कांग्रेस पार्टी सत्ता में रहकर प्रशासनिक ढांचे का दुरुपयोग करके अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को खत्म करने के लिए अपने पैरों तले न्याय और संविधान को भी रौंदने के लिए तत्पर रहती है।‘
उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस के नेतृत्व के आदेश पर सीबीआई ने अमित शाह को राजनीतिक षड्यंत्र में फसाने का प्रयास किया था। कोर्ट ने माना है कि राजनीतिक कारणों से ये केस अमित शाह पर थोपे गए थे। ना सिर्फ मुंबई हाईकोर्ट बल्कि सुप्रीम कोर्ट में भी कांग्रेस के षड्यंत्रों को मुंह की खानी पड़ी थी।‘
सीबीआई की विशेष अदालत ने आदेश की कॉपी जारी की
सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने सोमवार को आदेश की कॉपी जारी की जिसमें कहा गया है कि सीबीआई इस बात को साबित करने में नाकाम रही कि सोहराबुद्दीन एनकाउंटर के एवज में आरोपियों को राजनीतिक या आर्थिक लाभ मिला था।