गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही हरीश रावत की सरकार को बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया जिसका कि कांग्रेसी विरोध कर रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने हरिद्वार में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी मंत्रणा की जिसे लेकर माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राज्य की सियासत और गरमाएगी। हरिद्वार के भेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लंबे समय तक शासन करने के बावजूद कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर का उपयोग केवल सियासत के लिए किया।
शाह ने ग्रामोदय से भारत उदय कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि जब तक गांव के अंतिम व्यक्ति का विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं हो सकता। शाह ने इस योजना का फायदा बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जो जो वादा किया था धीरे-धीरे वह पूरा हो रहा है। उन्होने राज्य की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा के शासन में ही राज्य का विकास हो सकता है।