जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची का रेप और मर्डर, साथ ही उन्नाव में रेप के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मिडनाइट कैंडल मार्च का आह्वान किया था। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी थी।
राहुल गांधी कैंडल मार्च में हिस्सा लेने इंडिया गेट पहुंचे। साथ ही प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा भी मार्च में हिस्सा लेने पहुंचे। इसके अलावा इस मार्च में पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, अंबिका सोनी, सलमान खुर्शीद, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, राज्यसभा सांसद अहमद पटेल समेत दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तमाम नेता शामिल हुए हैं।
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, 'आज हिंदुस्तान की महिलाओं को डर लगता है। हिंदुस्तान की महिला सड़क पर उतर कर अपनी जिंदगी शांति से जी सके, ऐसा कुछ कीजिए। यह नेशनल मामला है राजनीतिक मामला नहीं है। यहां हर पार्टी के लोग हैं। सरकार हिंसा और महिलाओं के खिलाफ अपराध पर कार्रवाई करे।'
We want the govt to act against violence & crimes against women. This is a national issue, not a political issue. You can see people across parties have joined. Women should at least feel safe: Rahul Gandhi at the candlelight march against Kathua & Unnao cases. #Delhi pic.twitter.com/CnCX9J9oey
— ANI (@ANI) April 12, 2018
Rahul Gandhi reaches for the candlelight march at India Gate against Kathua and Unnao cases. #Delhi pic.twitter.com/U53vuw3Xbu
— ANI (@ANI) April 12, 2018
Priyanka Gandhi Vadra & Robert Vadra arrive for the candlelight march at India Gate against Kathua & Unnao cases. #Delhi pic.twitter.com/Gn1CKVq5jb
— ANI (@ANI) April 12, 2018
The govt is sleeping & so at this time Congress will have to wake them up. PM had given a slogan 'Beti Padhao, Beti Bachao' & it's in his regime that our girls are being raped. He isn't taking action against his ministers who are trying to save the rape accused: Ghulam Nabi Azad pic.twitter.com/PtfZkFlbSB
— ANI (@ANI) April 12, 2018
राहुल गांधी ने आह्वान करते हुए ट्वीट में क्या कहा
12 अप्रैल को रात 9 बजकर 39 मिनट पर राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए अपने मिडनाइट कैंडल मार्च के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'लाखों भारतीयों की तरह मेरा भी हृदय आज दुख रहा है। भारत जिस तरह औरतों से व्यवहार करता है, उसे जारी नहीं रखा जा सकता। इस हिंसा के विरोध में और न्याय की मांग के लिए आज आधी रात इंडिया गेट पर मेरे साथ एक शांतिपूर्ण कैंडल लाइट विजिल में जुड़ें।'
Like millions of Indians my heart hurts tonight. India simply cannot continue to treat its women the way it does.
Join me in a silent, peaceful, candlelight vigil at India Gate at midnight tonight to protest this violence and demand justice.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 12, 2018
कठुआ मामले पर क्या बोले थे राहुल
कठुआ मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 12 अप्रैल को पहले भी ट्वीट किया था। उन्होंने कहा, 'इस तरह के अपराध के लिए कोई अपराधी को कैसे बचा सकता है। आसिफा के साथ जो हुआ वह इंसानियत के खिलाफ अपराध है। बगैर सजा दिए अपराधियों को नहीं जाने दिया जा सकता। एक मासूम बच्ची पर हुई अकल्पनीय क्रूरता में अगर हम राजनीति करते हैं तो हमें सोचना चाहिए कि हम कहां आ गए हैं?'
कपिल सिब्बल ने सरकार पर उठाए सवाल
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कठुआ और उन्नाव रेप केस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘आप किसके लिए उपवास कर रहे है? यह जुमला अब ओवर हो गया है। अब लोग आपके मन की बात सुनना चाहते हैं।‘
गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि 'प्रधानमंत्री जी क्या आप देश को 'बेटी बचाओ' का संदेश दे रहे हैं या फिर 'बेटी छुपाओ' का।' उन्नाव रेप केस मामले में कपिल सिब्बल ने हमला बोलते हुए कहा कि आखिर इतना होने के बाद भी सरकार और प्रशासन आरोपी विधायक को क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है। कपिल सिब्बल ने कहा कि योगी जी उस शख्स के ऊपर से रेप का मुकदमा वापस लेना चाहते हैं, जिस पर सीरियस चार्ज है और जो पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं।
कठुआ मामला
जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में 8 साल की बच्ची के साथ इसी साल जनवरी में हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट में रेप और हत्या का मास्टरमाइंड पूर्व राजस्व अधिकारी 60 वर्षीय संजी राम बताया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, संजी राम ने 20 मार्च को क्राइम ब्रांच के समक्ष समर्पण कर दिया था। वहीं उसके बेटे विशाल को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था। पीड़िता के परिवार वाले मामले की सीबीआई जांच के लिए धरने पर बैठे हैं।
उन्नाव मामला
यह मामला पिछले साल 4 जून का है। जब युवती की मां ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सहित कुछ लोगों के खिलाफ रेप की शिकायत की थी। लेकिन 3 अप्रैल को विधायक के भाई अतुल ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। 8 अप्रैल (रविवार) को पीड़िता ने परिवार समेत मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया था। 9 अप्रैल को पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गई।