यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण को लेकर कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट से पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का नाम गायब है जबकि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का नाम शामिल है। इनमें प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत समेत कई नाम शामिल हैं। लिस्ट में 30 नेताओं को जगह दी गई है।
लिस्ट में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, चरनजीत सिंह चन्नी, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, पीएल पूनिया, राजीव शुक्ला, सचिन पायल, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, नसीमुद्दीन सिद्दीकी आचार्य प्रमोद कृष्णम, प्रदीप जैन आदित्य, जफर अली नकवी, केएल शर्मा, हार्दिक पटेल, इमरान प्रतापगढ़ी, वर्षा गायकवाड, सुप्रिया श्रीनेट, राजेश तिवारी, सत्यनारायण पटेल, तौकीर आलम, प्रदीप नरवल, उमा शंकर पांडेय, शिव पांडेय शामिल हैं।
इससे पहले शनिवार को जारी हुई इस लिस्ट में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है। इस लिस्ट में कन्हैया कुमार को जगह नहीं मिली है जबकि गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल को जगह दी गई है। तीसरी लिस्ट में भी गुलाम नबी आजाद, सलमान खुर्शीद, सचिन पायलट और आराधना शुक्ला को जगह दी गई थी।