Advertisement

येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बोली कांग्रेस- विफल रहा ‘ऑपरेशन लोटस’

कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार के बहुमत साबित करने से पहले ही हाथ खींच लेने पर कांग्रेस ने कहा, भाजपा...
येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बोली कांग्रेस- विफल रहा ‘ऑपरेशन लोटस’

कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार के बहुमत साबित करने से पहले ही हाथ खींच लेने पर कांग्रेस ने कहा, भाजपा सरकार को 'ऑपरेशन लोटस' विफल हो गया। लोकतंत्र और संविधान जीत गया।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरेजावाल ने ट्वीट कर कहा, बी एस येदियुरप्पा दो दिन के मुख्यमंत्री रहे और उन्होंने इससे पहले सात दिन तक सीएम रहने का अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने लगातार येदियुरप्पा सरकार पर हमला साधा तथा भाजपा के सरकार के लिए गठन आमंत्रित करने को संविधान की हत्या करार दिया था। कांग्रेस लगातार भाजपा के मंसूबों को नाकाम करने में लगी रही है और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर भाजपा को इस खेल में शिकस्त दे दी।

 

पिछले पांच दिनों से चल रही लंबी कवायद और जोर-आजमाइश के बीच कर्नाटक में भाजपा सरकार ने फ्लोर टेस्ट का सामना नहीं किया और संख्याबल जुटाने से पहले इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। हालांकि येदियुरप्पा ने अपने लंबे भाषण में आगे की कई रणनीति का जिक्र किया और फिर राज्यपाल के पास जाकर इस्तीफा सौंपने का ऐलान कर दिया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad