कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता नौ अप्रैल को देशव्यापी भूख हड़ताल करेंगे। देश भर में सांप्रदायिक सद्भाव की सुरक्षा और उसे बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस ने यह कदम उठाया है। कांग्रेस की यह भूख हड़ताल दलितों के भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के विरोध में भी है।
Indian National Congress to observe a nation-wide fast on April 9 to 'protect and promote communal harmony across the nation' following violence in protests during #BharatBandhSCST pic.twitter.com/R3afrlXsR8
— ANI (@ANI) April 6, 2018
बता दें कि दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान कुछ लोगों ने सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया था। वहीं प्रदर्शनकारियों ने कई जगह छिटपुट हिंसा को भी अंजाम दिया था। प्रदर्शन के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई थी।
माना जा रहा है कि बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी कांग्रेस पार्टी संसद सत्र खत्म होने के बाद सड़कों पर घेरने की कोशिश में है। सरकार को संसद में विपक्षी दलों ने बैंक घोटाला, आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा समेत कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की। वहीं कांग्रेस, टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस समेत कई दलों ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाने के लिए नोटिस दिया था।