Advertisement

दलित हिंसा के विरोध में 9 अप्रैल को देशव्यापी भूख हड़ताल करेगी कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता नौ अप्रैल को देशव्यापी भूख हड़ताल करेंगे। देश भर में सांप्रदायिक...
दलित हिंसा के विरोध में 9 अप्रैल को देशव्यापी भूख हड़ताल करेगी कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता नौ अप्रैल को देशव्यापी भूख हड़ताल करेंगे। देश भर में सांप्रदायिक सद्भाव की सुरक्षा और उसे बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस ने यह कदम उठाया है। कांग्रेस की यह भूख हड़ताल दलितों के भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के विरोध में भी है।

बता दें कि दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान कुछ लोगों ने सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया था। वहीं प्रदर्शनकारियों ने कई जगह छिटपुट हिंसा को भी अंजाम दिया था। प्रदर्शन के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई थी।

माना जा रहा है कि बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी कांग्रेस पार्टी संसद सत्र खत्म होने के बाद सड़कों पर घेरने की कोशिश में है। सरकार को संसद में विपक्षी दलों ने बैंक घोटाला, आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा समेत कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की। वहीं कांग्रेस, टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस समेत कई दलों ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाने के लिए नोटिस दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad