Advertisement

राहुल बोले, नशे का बिजेनस करना है तो पंजाब आईए

पंजाब में नशे के कारोबार को आम बताते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि पंजाब में आप केवल एक बिजनेस कर सकते हैं और वह है नशे का बिजनेस, क्योंकि यहां की सरकार में शामिल लोगों के संरक्षण में यह फूल फल रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि भट्टा परसौल में जिस तरह की लड़ाई उन्होंने लड़ी थी, वैसी ही लड़ाई पंजाब को बचाने के लिए वह और उनकी पार्टी लड़ेगी।
राहुल बोले, नशे का बिजेनस करना है तो पंजाब आईए

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार में शामिल लोगों के संरक्षण में नशे का कारोबार फूलफल रहा है। उद्योग धंधों की स्थिति खराब बताते हुए राहुल ने कहा, पंजाब में आप केवल एक बिजनेस कर सकते हैं और वह है नशे का बिजनेस, क्योंकि सरकार में शामिल लोगों के संरक्षण में यह फूल फल रहा है। यहां की पुलिस लाचार है, अक्षम नहीं। जो पुलिस आतंकवाद पर जीत हासिल कर सकती है, वह नशे पर कार्रवाई क्यों नहीं कर सकती है।

पंजाब की बिगडती कानून व्यवस्था और नशे की बढती समस्या पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से जालंधर में आयोजित धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेने आये कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, पंजाब को बचाने के लिए हम सबको मिल कर लडाई लड़नी होगी। बिना लडे अपराध और नशे से मुक्ति नहीं मिल सकेगी, क्योंकि अकाली नेताओं के संरक्षण में यहां यह सब हो रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा, जब मैं भट्टा परसौल गया था तो नेताओं के साथ साथ मीडिया के लोगाेंं ने भी मेरी आलोचना की थी और कहा था कि राहुल गांधी वहां क्यों गया। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि जिस तरह की लड़ाई मैने भट्टा परसौल में लड़ी थी वैसी ही लड़ाई प्रदेश को बचाने के लिए, युवाओं को बचाने के लिए तथा किसानो को बचाने के लिए हम पंजाब में भी लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश को बचाने की इस लड़ाई में कांग्रेस को आप सबका साथ चाहिए।

राहुल ने कहा, प्रदेश को नशे से बचाना है तो पुलिस को खुला हाथ देना होगा, लेकिन यह काम यहां की अकाली दल की सरकार नहीं कर सकती। सरकार अच्छे पुलिस अधिकारियों को लाइन लगा रही है और बुरे पुलिस अधिकारियों को खुले हाथ दे रही है, क्योंकि उनका मकसद केवल नशे के कारोबार और अपराध को बढ़ावा देना है।

राहुल ने कहा, चार साल पहले जब मैं पंजाब आया था और नशे की समस्या पर बात की थी। मैने सरकार से कहा था कि नशे की समस्या विकराल हो चुकी है और इसे समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई जरूरी है। इस पर सुखबीर बादलजी :उप मुख्यमंत्राी: ने मेरा मजाक उड़ाया था और कहा था कि यहां नशे की समस्या नहीं है और पंजाब को बदनाम किया जा रहा है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad